Breaking News

होली और रमजान को लेकर जोगता थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न

धनबाद, सीजुआ जोगता (10 मार्च 2025) – आगामी होली और रमजान के त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से सोमवार को जोगता थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी पवन कुमार ने की, जिसमें क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, समाजसेवकों और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक के दौरान थाना प्रभारी ने क्षेत्रवासियों को विश्वास दिलाया कि त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहेगा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि होली के दौरान डीजे बजाने और शराब के सेवन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। किसी भी प्रकार की अशांति फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

थाना प्रभारी ने एक नई पहल की घोषणा करते हुए कहा कि यदि शांति समिति के सदस्य बिना सार्वजनिक रूप से नाम उजागर किए किसी भी असामाजिक तत्व की सूचना देंगे, तो ऐसे लोगों को सम्मानपूर्वक थाना परिसर में बैठाकर रखा जाएगा। होली के दिन उनके लिए भोजन और रंग-अबीर की भी व्यवस्था की जाएगी ताकि त्योहार में किसी प्रकार की बाधा न आए। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि उनके साथ किसी प्रकार का अभद्र व्यवहार नहीं किया जाएगा।

बैठक में मौजूद समाजसेवकों और क्षेत्रवासियों ने इस पहल की सराहना की। बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने भाईचारा और सौहार्द बनाए रखने का संकल्प लिया और लोगों से किसी भी अफवाह या विवाद से बचने की अपील की।

बैठक में टाटा सिक्योरिटी मैनेजर विकास कटारिया, नवजीत सिन्हा, कृष्ण बल्लभ सहाय (केवी सहाय), भोलाराम, दुर्गा चरण मरांडी, सुदर्शन सिंह, नीरज कुमार गुप्ता, श्रवण लाल वर्मनवाल, रिजवान अहमद, अनुज कुमार सिन्हा और बीरू सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

बैठक के समापन पर उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को अबीर लगाकर होली और रमजान की शुभकामनाएं दीं तथा प्रशासन ने सभी नागरिकों से आपसी भाईचारा बनाए रखते हुए शांति और सौहार्द के साथ त्योहारों को मनाने की अपील की।

About Aditya Chouhan

CEO & MD- Swatantr11 News

Check Also

लोयाबाद थाना परिसर में होली और रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

धनबाद, 11 मार्च 2025: आगामी होली और रमजान के मद्देनजर लोयाबाद थाना परिसर में मंगलवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *