Breaking News

धनबाद में दिनभर रही उमसभरी गर्मी, शाम में झमाझम बारिश से राहत, 25 जून के लिए येलो अलर्ट

धनबाद-धनबाद जिले में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. सोमवार की सुबह से उमस भरी गर्मी रही. दोपहर 12 बजे के बाद लोग परेशान दिखे. वहीं शाम 4.30 बजे से झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ.

शाम 6.30 बजे तक हुई बारिश से सड़कें जलमग्न हो गयीं. इसके कारण राहगीरों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा. अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा है. मौसम विभाग की मानें तो बादलों के आने का दौर जारी रहेगा. इस दौरान बादलों के मजबूत होने पर बारिश हो सकती है. 25 जून को बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

आने वाले दिनों में बारिश के आसार

मौसम विभाग की मानें, तो जिले में बादलों के आने का दौर जारी रहेगा. कभी उमसभरी गर्मी का अहसास होगा, तो कभी बारिश होगी. बारिश के बाद लोगों को उमस से राहत मिलेगी. तापमान में बढ़े बदलाव के आसार नहीं है.

224.8 एमएम बारिश हुई

मौसम विभाग की मानें तो जिले में एक से 23 जून तक 224.8 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी है. सामान्य वर्षापात 135 एमएम होनी चाहिए थी और सामान्य से 67 प्रतिशत अधिक बारिश रिकॉर्ड की गयी है.

इन जगहों पर हुआ जल जमाव

बारिश के शहर के गया पुल, पुलिस लाइन, स्टीलगेट, आइआइटी आइएसएम के समीप, एलसी रोड, भुईंफोड़ मंदिर समेत अन्य इलाकों में जलजमाव से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

25 जून को येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग की मानें तो बादलों के आने का दौर जारी रहेगा. इस दौरान बादलों के मजबूत होने पर बारिश हो सकती है. वहीं 25 जून को बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

About Aditya Chouhan

CEO & MD- Swatantr11 News

Check Also

पश्चिम बंगाल में बने डीप डिप्रेशन का असर, दिन भर तेज हवा के साथ होती रही बारिश

श्चिम बंगाल में बने डीप डिप्रेशन का असर रविवार को भी देखने को मिला है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *