
सिजुआ स्टेडियम में अखिल भारतीय भुईयां कल्याण समाज समिति के तत्वावधान में शबरी शिक्षा सेवा संस्थान के 100 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। ये सभी विद्यार्थी मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे। बच्चों को स्कूल बैग व प्रशस्ति पत्र भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया गया, वहीं उनके अभिभावकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में वक्ताओं ने शिक्षा और संस्कार को समाज की नींव बताया और बच्चों को आगे बढ़ाने में हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
इस मौके पर बीसीसीएल अधिकारी बिनोद साह, प्रो. शशि कुमार, सीए छात्र विशाल राज, ज्ञानदीप क्लासेज के संचालक सुभाष कुमार ऋषि, इंजीनियर रोहित ऋषि सहित समाज के दर्जनों पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।
—
कतरास में माहुरी वैश्य समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह
इसी दिन माहुरी वैश्य मंडल कतरास द्वारा माहुरी समाज भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उद्योगपति मदन गुप्ता, प्रो. शंकर प्रसाद गुप्ता, डॉ. रघुनंदन गुप्ता और अधिवक्ता अवधेश गुप्ता ने किया।
समारोह में कक्षा 10वीं के 17 और 12वीं के 16 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में श्रेया गुप्ता, शिवम गुप्ता, समृद्धि गुप्ता, आस्था कुमारी जैसे नाम शामिल हैं, जिन्होंने परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया।
समारोह में समाज के कई प्रतिष्ठित सदस्य जैसे सत्येंद्र गुप्ता, नीरज गुप्ता, मनोज गुप्ता, रंजीत गुप्ता, दीप्ति गुप्ता, शालिनी गुप्ता आदि मौजूद रहे। मंच का संचालन माहुरी महिला समिति की अध्यक्ष शिखा गुप्ता और सतीश भदानी ने किया।
—
समाज से मिला प्रोत्साहन, छात्रों में दिखा आत्मविश्वास
दोनों ही आयोजनों में विद्यार्थियों और उनके परिजनों के चेहरे पर गर्व और खुशी साफ दिख रही थी। ऐसे कार्यक्रम न केवल बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं, बल्कि समाज में एकजुटता और शिक्षा के प्रति जागरूकता को भी मजबूती प्रदान करते हैं।