Breaking News

बीसीसीएल डुमरा अस्पताल की छत जर्जर, रिस रहा है पानी

बीसीसीएल डुमरा रीजनल अस्पताल की छत जर्जर हो गयी है. इसके चलते बारिश होने पर छत से पानी रिसता है. अस्पताल के मेल एवं फिमेल वार्ड, ओपीडी के अलावा वेटिंग हॉल, रसोई रूम एवं बरमदे में छत से पानी झरना की तरह गिरता है.

इससे मरीजों व अस्पतालकर्मियों को परेशानी हो रही है. छत से पानी रिसने के कारण जगह-जगह बाल्टी रख दिया गया है. प्रबंधन द्वारा लगभग दो करोड़ की लागत से इस अस्पताल को डिजिटल बनाया गया है. बाहर से अस्पताल चकाचक है, लेकिन अंदर में बुरा हाल है. बताया जाता है कि प्रबंधन द्वारा जर्जर छत की मरम्मत कराने के बजाये बाहर से एसीबी लगवाकर इसे डिजिटल बना दिया गया है. सिविल वर्क को आधे अधूरे छोड़ दिया गया है. कभी भी छत का प्लास्टर गिर सकता है. इससे दुर्घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता है.

About Aditya Chouhan

CEO & MD- Swatantr11 News

Check Also

पश्चिम बंगाल में बने डीप डिप्रेशन का असर, दिन भर तेज हवा के साथ होती रही बारिश

श्चिम बंगाल में बने डीप डिप्रेशन का असर रविवार को भी देखने को मिला है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *