Breaking News

सेन्द्रा जोरिया नदी के अस्तित्व को लेकर आरसीएमयू एवं जोगता नागरिक समिति ने संयुक्त रूप से किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

(झारखण्ड)धनबाद:-सिजुआ : जोगता नागरिक समिति ने अपने आवासीय कार्यालय में आज एक प्रेस कांफ्रेंस की जिसमें आरसीएमयू एवं समिति ने संयुक्त रूप से नदी के अस्तित्व को लेकर आवाज उठाई, समिति के अध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने कहा कि नदी का अस्तित्व खतरे में है नदी  का जलस्तर दिन प्रतिदिन घटता जा रहा है और बगल में अवैध माइंस चलाने के कारण नदी का पानी उधर ही सुख जा रहा है यह नदी काफी  पुराना है इस नदी के बगल में श्मशान घाट है जहां पर लोग दाह संस्कार करने के लिए आते हैं यह नदी आगे जाकर दामोदर नदी में मिल जाती है वही आरसीएमयू के पप्पू खान ने कहा की नदी का अस्तित्व के लिए पहले भी बीसीसीएल प्रबंधन एवं प्रशासनिक अधिकारी को इसकी सूचना दे दी गई है फिर भी अवैध माइंस नहीं रुक रहा है जिससे नदी का अस्तित्व खतरे में है जोरिया नदी के अस्तित्व को किसी भी कीमत पर समाप्त होने नहीं दिया जाएगा, इसके लिए अगर प्रबंधन द्वारा उचित कदम नहीं उठाई गई तो आगे उग्र आंदोलन की जाएगी, संयुक्त रूप से यह लड़ाई लड़ी जाएगी! उक्त मौके पर मंगल चौहान, बिंदवा देवी, हसीब खान, मन्नू महतो, अजय कुमार, मोहम्मद आजाद, जितेश, सोनू सिंह, अरमान अंसारी, मोहम्मद मोबीन आदि मौजूद थे

About Aditya Chouhan

CEO & MD- Swatantr11 News

Check Also

लोयाबाद थाना परिसर में होली और रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

धनबाद, 11 मार्च 2025: आगामी होली और रमजान के मद्देनजर लोयाबाद थाना परिसर में मंगलवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *