
धनबाद, 11 मार्च 2025: आगामी होली और रमजान के मद्देनजर लोयाबाद थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी पिकु प्रसाद ने की, जिसमें क्षेत्र के गणमान्य लोग, समाजसेवी और शांति समिति के सदस्य शामिल हुए।
बैठक में थाना प्रभारी पिकु प्रसाद ने स्पष्ट संदेश दिया कि त्यौहारों के दौरान कानून-व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, “हर व्यक्ति को अपने परिवार और समाज की जिम्मेदारी समझनी होगी। त्यौहार के नाम पर किसी भी तरह की अशांति या हुड़दंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
बैठक के दौरान स्थानीय नागरिकों ने थाना प्रभारी को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। नागरिकों ने विशेष रूप से होली के दौरान हुड़दंगियों पर नजर रखने, शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने, संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती और गश्त बढ़ाने की मांग की।
शांति समिति के सदस्यों ने भी अपने सुझाव दिए और प्रशासन से सहयोग की अपील की। बैठक में मुख्य रूप से सुनील पांडे, संजय कुमार पांडे, इम्तियाज अहमद, जहांगीर, सुरेश यादव, वीरेंद्र पासवान, जयप्रकाश पांडेय, शिव शंकर प्रसाद, श्याम सुंदर, सुभाष यादव, अवतार सिंह, मनोज मुखिया, रवि चौबे और अमन उर्फ मुखिया उपस्थित थे।
थाना प्रभारी पिकु प्रसाद ने कहा कि त्योहारों के दौरान सीसीटीवी कैमरों से निगरानी बढ़ाई जाएगी, पुलिस पेट्रोलिंग तेज होगी और संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाएं और घर में परिवार के साथ मिलकर त्योहार मनाएं।
बैठक में प्रशासन और स्थानीय लोगों के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण में चर्चा हुई। अंत में थाना प्रभारी ने सभी से होली और रमजान को शांति, सद्भाव और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। बैठक के समापन पर थाना परिसर में शांति समिति के सदस्यों और पुलिस बल ने अबीर लगाकर होली मिलन समारोह मनाया, जिससे आपसी भाईचारे का संदेश पूरे क्षेत्र में गया।