
धनबाद: टाटा सिजुआ 12 नंबर में आयोजित करमा महोत्सव का दृश्य अद्वितीय और मनमोहक रहा। परंपरागत लोकगीतों, नृत्य और सांस्कृतिक झलकियों से पूरा क्षेत्र भक्ति और उत्साह के रंगों में रंग गया। प्रतियोगिता में आसपास की महिलाओं और युवतियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और करमा पर्व की गरिमा को और भी ऊँचाइयों पर पहुँचा दिया।
इस मौके पर JLKM सुप्रीमो सह डुमरी विधायक “टाइगर” जयराम महतो और कतरास नगर अध्यक्ष विकास कुमार महतो विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने सभी माताओं और बहनों का हौसला बढ़ाया और करमा महोत्सव के सांस्कृतिक महत्व पर अपने विचार रखे।
विधायक जयराम महतो ने कहा – “करमा पर्व हमारी संस्कृति और मातृशक्ति की पहचान है। जब हमारी बहनें और बेटियां इसमें अपनी प्रतिभा दिखाती हैं, तो यह समाज के लिए प्रेरणा बनता है।”
वहीं विकास कुमार महतो ने कहा – “ऐसे आयोजन हमारी परंपरा को जीवित रखने के साथ-साथ समाज को एकजुट करने का कार्य करते हैं।”
महिलाओं ने पारंपरिक गीतों और नृत्य से पूरे माहौल को जीवंत बना दिया। ढोल, मंजीरा और ताल की धुन पर जब करमा गीत गूंजा तो वहां मौजूद हर कोई झूम उठा।
स्थानीय लोगों ने इस आयोजन को “सांस्कृतिक एकता और मातृशक्ति का उत्सव” बताते हुए आयोजकों का आभार प्रकट किया।