Breaking News

तेतूलमारी थाना अंतर्गत बंद घर पर चोरों ने उड़ाए लाखों के गहने, कैश, पूरे परिवार में दहशत का माहौल



धनबाद के तेतूलमारी स्टेशन के समीप उस वक्त सनसनी फैल गई जब स्थानीय निवासी सिद्धि चौहान के घर पर अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर लाखों के गहने–जेवर और 40–50 हजार रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया।

परिवार के अनुसार, कुछ दिन पहले पड़ोस में हुए झगड़े के बाद वे थाने में आवेदन देने के बाद और फिर इलाज कराने में व्यस्त थे। इसी बीच 4 दिसंबर को जब वे घर लौटे, तो दरवाज़े का ताला टूटा हुआ मिला।



घर में घुसते ही देखा कि आलमारी और सामान बिखरे पड़े थे — और कीमती गहने, जेवरात और नकदी गायब थी। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे मुहल्ले में दहशत फैल गई है।

पीड़ित परिवार इस घटना से बेहद आहत और डरे हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में लगातार बढ़ती आपराधिक वारदातों से वे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

यह मामला तेतूलमारी थाना अंतर्गत आता है, जहां पुलिस को लिखित शिकायत दे दी गई है। पुलिस घटनास्थल की जांच कर रही है और आसपास लगे CCTV फुटेज की भी पड़ताल की जा रही है।

स्थानीय नागरिकों ने तेतूलमारी पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने और इलाके में रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है।

About Aditya Chouhan

CEO & MD- Swatantr11 News

Check Also

राम और रहीम की दोस्ती ने रचा इतिहास: होली मिलन समारोह में प्रेम और सौहार्द का बना मिसाल

धनबाद (झारखंड)लोयाबाद, 12 मार्च 2025 (बुधवार): धनबाद के लोयाबाद थाना अंतर्गत बांसजोरा में आयोजित होली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *