बोर्रागढ़ ओपी थाना क्षेत्र के पाथरबंगला निवासी असंगठित मजदूर मुकेश साव की पत्नी अन्नू देवी (22) ने गुरुवार की देर रात अपने घर के छत के कोने में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी मिलने पर बोरागढ़ पुलिस ने शुक्रवार को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया. मृतका के पति मुकेश ने पुलिस को बताया कि रात में राशन कार्ड बनाने को लेकर पत्नी से विवाद हुआ था. जिसके बाद वह घर से निकल गया. कुछ देर बाद वापस लौटने पर उसने अपनी पत्नी को दुपट्टे के सहारे फांसी के फंदे पर लटका पाया। मृतक की बहन निक्की देवी ने पुलिस को बताया कि उसका पति मुकेश शराब पीकर उसकी बहन के साथ मारपीट करता था. हमेशा पैसे की मांग करता था. काफी समझाने के बाद भी वह नहीं सुधरा। रात में मुकेश ने उसे फोन कर कहा कि अन्नू कहीं चली गई है। सुबह फोन आया कि अन्नू ने घर में फांसी लगा ली है.