Breaking News

झारखंड में आलू लेकर जाने वाले वाहनों को क्यों रोका जा रहा, सताने लगा और रेट बढ़ने का डर

हेमंत सोरेन ने झारखंड-बंगाल अंतरराज्यीय सीमा पर आलू को लेकर आने वाले वाहनों को रोकने संबंधी सूचना पर रविवार को संज्ञान लिया। उन्होंने राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी को तत्काल मामले का समाधान करने का निर्देश दिया।

आलू लेकर जाने वाले वाहनों को क्यों रोका जा रहा

मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री से निर्देश मिलने के बाद पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव मनोज पंत से इस मामले में फोन पर बातचीत की। बंगाल के मुख्य सचिव ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि जल्द ही एक कमेटी बनाकर आलू के मामले का निष्पादन सुनिश्चित किया जाएगा। बता दें बंगाल सरकार ने राज्य में आलू का भंडार बनाए रखने, कीमत को नियंत्रित रखने के लिए अंतरराज्यीय आपूर्ति पर प्रतिबंध लगा दिया है।

सताने लगा और रेट बढ़ने का डर

झारखंड में आलू की कुल आपूर्ति का करीब 60 फीसदी बंगाल से आता है। ऐसे में कम आपूर्ति से खुदरा बाजार में आलू की कीमतें बढ़ सकती है। हाल के दिनों में प्रति किलो आलू की कीमत में पांच रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है।

खुदरा बाजार में आलू 40 रुपये प्रति किलो तक मिल रहा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मिल रही शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश लगातार दे रहे हैं। उन्होंने एक दिन पहले ही बोकारो में बालू और दुमका में लॉटरी के अवैध धंधे की शिकायत मिलने पर संबंधित जिलों के उपायुक्तों को तत्काल रोक लगाने का निर्देश दिया है।

धनबाद में चौथे दिन भी खड़े रहे आलू भरे ट्रक

पश्चिम बंगाल पुलिस ने लगातार चौथे दिन रविवार को भी आलू लदे ट्रकों को झारखंड में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी। इससे निराश आलू लदे कई ट्रक वापस लौट गए। हालांकि दो-तीन आलू लदे ट्रक डिबुडीह चेकपोस्ट से एक किमी की दूरी पर खड़े हैं। चालकों को आशा है कि बंगाल पुलिस ट्रकों को छोड़ेगी और हमलोग निकल जाएंगे। डिबुडीह चेकपोस्ट पर खड़े होकर आदेश का इंतजार कर रहे हैं। बंगाल पुलिस बैरिकेडिंग कर जांच करती रही।

अन्य राज्यों पर भी पड़ सकता है असर

ट्रकों को तिरपाल खोलकर चेक किया जा रहा था। जिन ट्रकों में आलू मिल रहा है, उन्हें वापस बंगाल के गोदाम में लौटाया जा रहा था। ऐसे में ट्रक चालक भी परेशान हो रहे हैं। पश्चिम बंगाल में अभी भी आलू की कीमत 30-32 रुपए प्रतिकिलो है। किंतु ज्यादा दिन तक ट्रक को रोका गया तो झारखंड सहित अन्य प्रदेशों में आलू की कीमत में काफी वृद्धि हो सकती है। एग्यारकुंड अंचल के सीओ कृष्ण कुमार मरांडी ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा आलू लदे ट्रकों को रोके जाने के मामले को उन्होंने अपने वरीय अधिकारियों को सूचित कर दिया है। आदेश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

About Aditya Chouhan

CEO & MD- Swatantr11 News

Check Also

मंत्री डॉ. इरफान अंसारी का धनबाद के गोविंदपुर में भव्य स्वागत, रांची से जामताड़ा जा रहे थे मंत्री

मंत्री डॉ. इरफान अंसारी का धनबाद के गोविंदपुर में भव्य स्वागत, रांची से जामताड़ा जा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *