मंत्री डॉ. इरफान अंसारी का धनबाद के गोविंदपुर में भव्य स्वागत, रांची से जामताड़ा जा रहे थे मंत्री
धनबाद : झारखंड सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार डॉ. इरफान अंसारी रांची से अपने घर जामताड़ा जाने के क्रम में गोबिंदपुर थाना क्षेत्र के फकीरडीह साहेबगंज चौक पर रुके. इस दौरान गोविंदपुर प्रखंड अध्यक्ष मनोज हाड़ी एवं कांग्रेस नेता शरीफ अंसारी समेत बड़ी संख्या में समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने मंत्री इरफान अंसारी का फूल का माला पहनाकर स्वागत किया.
बता दें कि डॉ. इरफान अंसारी झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद पहली बार रांची से अपने घर जामताड़ा जा रहे थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार तरीके से फकीरडीह साहेबगंज चौक के समीप स्वागत किया . वहीं इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने मीडिया को बताया कि इस बार झारखंड राज्य में स्वास्थ्य विभाग जो बेहद लचर व्यवस्था में थी उसे बहुत जल्द सुधार किया जाएगा. लोगों ने सरकारी अस्पतालों का खूब पोल खोला. इस मौके पर इंडिया गठबंधन के तमाम नेतागण, सभी पंचायतों के मुखिया,मोबिन अंसारी सहित कई बड़े नेता उपस्थित रहे.