Breaking News

खरखरी कोलियरी निजी कंपनी को देने के मामले में ग्रामीणों की महाबैठक

बीसीसीएल एरिया नंबर वन के अंतर्गत मधुबन स्थित खरखरी कोलियरी को एमडीओ मोड पर निजी कंपनी हिलटॉप को दिया गया है. कंपनी के कार्य में हिस्सेदारी को लेकर शनिवार को बाबूडीह बस्ती में ग्रामीणों की महाबैठक हुई. बैठक में खरखरी, सिनीडीह, धर्माबांध, देवघरा, बाबूडीह, बाडुघुटी, आमबगान, सूर्याडीह व आमाटांड़ बस्ती के ग्रामीण शामिल थे.

जबकि, दूसरी तरफ खरखरी जंगल में हिलटॉप निजी कंपनी के बाउंड्री निर्माण कार्य मे लगे नावागढ़, फुलारीटांड़ खटाल, आशा कोठी खटाल व महेशपुर के युवक भी मोर्चा संभाले हुए थे. दोनों पक्षों में वर्चस्व को लेकर हिंसक झड़प होने के कयास लगाए जा रहे थे. इसे देखते हुए मधुबन थाना व धर्माबांध थाना की पुलिस दोनों पक्षों पर नजर रखे हुई थी. खरखरी जंगल में बाउंड्री निर्माण स्थल पर भी पुलिस तैनात थी. महाबैठक कर ग्रामीण वापस लौट गए.

महाबैठक में ग्रामीणों ने निजी कंपनी में स्थानीय युवकों को रोजगार व रैयतों को जमीन के बदले मुवाबजा को लेकर विचार-विमर्श किया. ग्रामीणों ने बीसीसीएल व हिलटॉप कंपनी को चेतावनी देते हुए कहा कि स्थानीय युवकों का हक मारा गया, तो इसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा. निजी कंपनी कार्य स्थल में रैयतों की जमीन रहने के वावजूद बिना जानकारी के ही चाहादीवारी का निर्माण कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को नजरअंदाज करना कंपनी को महंगा पड़ सकता है. मौके पर सुभाष सिंह, अनिल रजवार, संजय महतो, सुखदेव महतो समेत सेकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.

About Aditya Chouhan

CEO & MD- Swatantr11 News

Check Also

लोयाबाद थाना परिसर में होली और रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

धनबाद, 11 मार्च 2025: आगामी होली और रमजान के मद्देनजर लोयाबाद थाना परिसर में मंगलवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *