एसपी कपिल चौधरी की अध्यक्षता में शनिवार को पुलिस कार्यालय में मासिक समीक्षा बैठक हुई. इसमें जिला के वरीय पदाधिकारी समेत विभिन्न थाना के प्रभारी व ओपी प्रभारी शामिल हुए. बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी.
खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित एटीएम, आभूषण प्रतिष्ठानों में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया. साथ ही सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर लगे रक्षक एप में नियमित रूप से स्कैन करने का निर्देश दिया. कहा कि अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत इलाकों में स्थित एटीएम, आभूषण प्रतिष्ठान, पेट्रोल पंप समेत अन्य जगहों पर रक्षक एप का स्कैनर लगाया गया है. उन्होंने सभी पेट्रोलिंग पार्टियों को नियमित रूप से स्कैन कर इलाके में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में एसडीपीओ बाघमारा पुरुषोत्तम कुमार सिंह, एसडीपीओ निरसा रजत माणिक बाखला, डीएसपी मुख्यालय टू धीरेंद्र नारायण बंका, डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम, डीएसपी साइबर संजीव कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
लंबित मामलों का निष्पादन में लाये तेजी, क्राइम को रोंके :
ग्रामीण एसपी ने विभिन्न थानों में दर्ज लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन तथा जांच में तेजी लाने व तय समय में चार्जशीट समर्पित करने का निर्देश दिया. एनएच पर पर निरंतर हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर एसपी ने चिंता व्यक्त की और सड़क हादसों के रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अभियान चलाकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने व स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर सड़क हादसों को रोकने एवं क्षेत्र को जाम मुक्त करने की दिशा में ठोस कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
निर्धारित समय में उत्पीड़न व पोक्सो के मामलों की जांच करें पूरी :
ग्रामीण एसपी ने कपिल चौधरी ने दुष्कर्म, महिला व बाल उत्पीड़न व पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए निर्धारित अवधि में जांच पूरी कर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश सभी थाना प्रभारी व अनुसंधानकर्ता को दिया. इसके अलावा संगठित अपराध करने वाले अपराधियों से जुड़े विभिन्न मामलों की विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुए सभी अपराधियों की गिरफ़्तारी सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई तेज करने को कहा. न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट व कुर्की के आदेश को यथाशीघ्र तमिला करने को कहा. साथ ही थानों में पेंडेंसी कम करने, भगोड़े अपराधियों की धरपकड़ तेज करने सहित मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया.